मूंग क्रय केंद्र निरीक्षण के दौरान पी सी यू क्रय केंद्र मिला बंद

कोंच (जालौन) मूंग क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने गयीं उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को पी सी यू मूंग क्रय केंद्र बंद मिला जबकि यू पी एस एस के दो क्रय केंद्र खुले पाए गए लेकिन उनके खुले होने का भी लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि क्रय केंद्रों पर सर्वर नहीं आ रहे हैं अब ऐसे में खरीद हो तो कैसे हो तब एस डी एम ने किसानों की सहूलियत के लिए केंद्र संचालक को मूंग बेचने बाले किसानों का विवरण लिखने को कहा और सर्वर आने पर दर्ज किसानों को सूचित करते हुए मूंग खरीद के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?






