शार्ट सर्किट से मार्वल हाउस दुकान में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान

Nov 1, 2025 - 17:39
 0  33
शार्ट सर्किट से मार्वल हाउस दुकान में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान

कोंच (जालौन) शार्ट सर्किट से एक मार्बल हाउस दुकान में आग लग गई और जब धुंआ निकलते हुए अगल-बगल के लोगों ने देखा तो उन्होंने दुकान मालिक को सूचना दी और दुकान मालिक ने आकर लोगों के सहयोग से आज पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।

         प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एस आर पी इंटर कॉलेज के सामने मोहल्ला प्रताप नगर निवासी पंकज अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश की बालाजी मार्बल हाउस के नाम से दुकान है जिसमें शुभ है दिन शनिवार को शार्ट सर्किट के कारण अचानक से आग लग गई जब पड़ोसियों ने धुंआ उठता देखा तो पंकज को फोन से सूचना दी सूचना पाते ही पंकज तुरंत ही मौके पर पहुंच गए और लोगों के सहयोग से दुकान की आग बुझाई लेकिन तब तक दुकान में रखा कीमती पीतल का एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया वही देखने पर पता चला कि बिजली की मैंन लाइन में शार्ट सर्किट होने से यह आग लगी है सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई औऱ नुकसान का आकलन करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow