सेवा सलाह चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Jul 7, 2025 - 21:46
 0  9
सेवा सलाह चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) सामाजिक संस्थाओं द्वारा जनहित में तमाम कार्य किये जाते हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके इसी मंशानुसार बजरंग दल प्रखंड नदीगांव ने दिन सोमवार को ग्राम कनहरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में सेवा सलाह चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वास्थ्य बिभाग के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें डॉ दीपक सेंगर व डॉ आराधना सेंगर व अवधेश ए एन एम रजनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आकर 50 मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दबा बितरण की गयी इस दौरान शिविर सहयोग में जिला गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल विजय राठौर प्रीतम परिहार ठाकुर प्रसाद जाटव क्रिश राठौर संजीब वर्मा मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow