एसडीएम एवं सीओ ने बालू डम्प स्थल के आसपास रूट प्लान किया जारी

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी /जालौन बालू डंप स्थलों के आसपास के ग्रामीण अंचलों की सड़कों में आवागमन में राजगीरों की सुविधाओं के लिए उपजिलाधिकारी अतुल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार ने रूट प्लान जारी किया है तथा थानाध्यक्षों को रुट प्लान के मुताबिक आवागमन की व्यवस्था को बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विदित हो कि बेतवा तथा यमुना नदियों में 30 जून को बालू खनन बंद हो जाता है। इसी को दृष्टिगत रखकर कारोबारी लोग ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के आसपास बालू का भंडारण कर लेते हैं। जुलाई-अगस्त तथा सितम्बर में डम्प स्थलों से बालू का उठान ट्रकों से द्वारा होता हैं। एसडीएम तथा सीओ ने पूर्व मार्ग में भी खाली वाहनों के लिए निश्चित रूट जोल्हूपुर-हमीरपुर रोड से कस्बा कदौरा पार करके बेरी की ओर उकरवा से होकर भेड़ी तथा भेड़ी से बड़ागांव रोड होते हुए चतेला जलालपुर मार्ग से होकर मौरंग भंडारण स्थल तक पहुचेंगे। इसी प्रकार मौरंग भरे हुए वाहन भंडारण स्थल से चतेला-जलालपुर मार्ग से होकर कस्बा कदौरा की ओर जायेगे। मार्ग व्यवस्था किसी भी प्रकार अव्यवस्था ना हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा पुख्ता के इंतजाम किए गए हैं।
What's Your Reaction?






