आमजन का बिना नुकसान किये होगा सड़क चौड़ीकरण का कार्य- अरविंद Byaajtakmedia

Jun 7, 2023 - 23:10
 0  39
आमजन का बिना नुकसान किये होगा सड़क चौड़ीकरण का कार्य- अरविंद  Byaajtakmedia

कालपी/जालौन कालपी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव ने जबसे पद भार ग्रहण किया है तबसे नियमित समय से कार्या लय में बैठकर जनसमस्याओं को सुनने का सिल सिला जारी है सुबह जहाँ नित्य प्रति पहुँच कर सबसे पहले बांके विहारी के दर्शन करना फिर आई हुई दर्ज़ शिकायतों के निस्तारण की प्रगति जानना उसके बाद शहर भ्रमण और फिर देर शाम तक अपने निज निवास के बाद यमुना तट पर प्राचीन बांके बिहारी के मंदिर में जाना लोगों से अपनी अच्छाई बुराई जानना उनकी ये अदा लोगों में और भी लोक प्रिय बनाती जा रही है!
नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि कालपी का चौमुखी विकास होगा लेकिन किसी का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा यह बात उन्होंने कालपी मुख्य बाजार की सड़क के चौड़ी करण को लेकर कही उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं और मुझे आमजन पर पूरा भरोसा है कि कोई भी शहर के विकास में रोड़ा नहीं बनेगा जो लोग भी अतिक्रमण किये भी होंगे तो वे स्वयं ही अपनी अपनी हद में सिमट जाएंगे क्योँ कि मैं शुरू से ही कहता चला आ रहा हूँ कि असली चेयरमैन शहर का आम जनमानस है मैं तो सबका सेवक हूँ इसलिए शहर का कोई भी नागरिक ऐसा कार्य नहीं करेगा जिसमे शहर की भलाई न हो उन्होंने सफाई निरीक्षक सुनील राजपूत से कहा कि बरसात आने के पूर्व पूरे शहर के नाले नालियों की साफ सफाई हो जानी चाहिए और यदि कही भी कोई समस्या है तो तत्काल प्रभाव से मुझे अवगत कराएं उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, आदि पर गंभीर रुख अखित्यार करते हुये कहा कि शीघ्र ही बिगड़ी हुई सारी व्यवस्थाएं पटरी पर आ जाएंगी! मुझे भरोसा है सभी लोग मिलकर कालपी नगर पालिका को अच्छे से चलाएंगे बस सब लोग एक बात अच्छे से जान ले कि अरविंद यादव की नजर में जनता का हित सर्वोपरि है कल तक था और आगे भी रहेगा!
एक सवाल के जबाब में चेयरमैन ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र मात्र पांच दिन में जबकि म्रत्यु प्रमाण पत्र सात दिन में कम्पलिट हो जाने चाहिए कोई भी समस्या के लिए किसी को बार बार नगर पालिका के चक्कर न काटना पड़े वैसे किसी को यदि आना है तो उसका स्वागत है! उन्होंने यह भी कहा कि शहर का विकास कराने की मंशा तो उनकी हर साँस पर है परंतु यह भी याद रखा जाएगा कि कोई बर्बाद भी न हो?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow