दबंग प्रधान और सचिव की मिली भगत से गांव बना नर्क
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी/जालौन मनरेगा एक ऐसी दुधारू योजना है जिससे ग्राम प्रधान से लेकर सचिव वीडियो तक माला माल हो रहे है आज हम इस योजना की स्थलीय हकीकत बताते हैं जो देखी गई कदौरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अकोढ़ी में !
यहां जितने भी लोगों के जाब कार्ड बने है आधे से अधिक का तो पता ही नही है आखिर ये कौन है कहां के रहने वाले है अकोढ़ी ग्राम पंचायत में भभुआ तगारेपुर पाड़े पुर तीन मजरे लगते हैं उक्त पंचायत का प्रधान बडा़ नेता है जो गांव में कम नेताओं के साथ अधिक रहता है जब भी बात करो यही जबाब मिलता है लखनऊ में हूं दिल्ली में हूं !पर गांव के हालात क्या है इसकी जानकारी आपको बताते हैं गांव का मुख्य मार्ग हो य गलियां एक भी ऐसी नहीं है जिनमे नालियों का गंदा पानी न भरा हो चाहें मन्दिर जाना हो तो उस पानी में घुसकर जाना मजबूरी है बच्चे स्कूल जायें तो कैसे जायें यहां तक देखा गया कि विद्यालय के सामने की सड़क ही तालाब का रूप ले चुकी है ! ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया पूरे गांव में गंदगी का साम्राज्य है गांव मे दो तीन ही हेंडपम्प सही है जो ग्रामीणों की प्यास बुझा रहे हैं !मनरेगा योजना के तहत तालाब खुदवाया गया है जिसमें ट्रेक्टर और जेसीबी ने काम किया है गांव के एक भी व्यक्ति को रोजगार नही मिला ऐसे लोगों के जाब कार्ड बने हैं जिन्हें कोई जानता ही नहीं!वहीं देखा गया कि जिस नाले की सफाई को जिसके नाम से दर्शाकर पेमेंट निकाला गया उक्त नाम का व्यक्ति गांव में है ही नहीं यह जांच का विषय है ! ग्रामीणों का कहना है किसी भी नाले में एक फावडा़ तक नहीं लगा यदि नालों की सफाई हुई होती तो गांव की गलियों में पानी नहीं भरा होता सब कुछ कागजों में दर्शाकर भृष्टाचार और सरकारी धन की लूट कर बंदरबांट किया गया है !वहीं आज तक प्रधान द्वारा कभी भी कोई बैठक नहीं की गई ! कमोवेश यही हाल तीनों मजरों का है सफाई कर्मी हफ्तों तक नहीं आता ! जो भी थोडा़ बहुत कार्य हुआ वह प्रधान द्वारा निश्चित किए गए ठेकेदार के द्वारा कराया गया जिसमें जमकर भृष्टा चार हुआ है ! ग्रामीणों का कहना है चार साल हो गये इसी तरह रोते रोते प्रधान किसी की भी नहीं सुनता सचिव से कहो तो वह प्रधान पर टाल देता है! आप पत्रकार हैं हमारी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाए और हम गरीब किसानों मजदूरों को इस नरक से मुक्ति दिलाएं!
सारी समस्याओं को देखने और ग्रामीणों की बातें सुनने के बाद स्पष्ट होता कि उच्चाधिकारियों की अनदेखी के चलते उक्त ग्राम सभा अकोंढी में ग्राम प्रधान के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
जनहित में उक्त जानकारी को संज्ञान में लेकर कार्यवाही अमल में लाई जाए ताकि ग्रामीणों को उनका हक मिले ओर जिस तरह भाजपा सरकार को बदनाम किया जा रहा है इसमें संलिप्त भ्रष्टाचारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
What's Your Reaction?