विलय के बाद छः परिषदीय विद्यालयों में लटके ताले

Jul 10, 2025 - 19:47
 0  105
विलय के बाद छः परिषदीय विद्यालयों में लटके ताले

अमित गुप्ता 

कालपी/जालौन 

कालपी (जालौन) स्थानीय नगर में कई दशकों से संचालित हो रहे आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों के विलय हो जाने से स्कूलों में ताले लटक गए हैं। अब छात्र-छात्राओं की लंबी दूरी तय करने के बाद विद्यालयों में पहुंचने को मजबूर होना पड़ेगा।

विभागीय सूत्रों के अनुसार शासन की नीतियों के मुताबिक काम विद्यार्थियों वाले विद्यालयों को बंद करके समीप के परिषदीय विद्यालयों में विलय कर दिया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र कालपी में अभी तक 19 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय थे, लेकिन अब संख्या घटकर 13 रह गई है। कन्या प्राथमिक विद्यालय रामबाग तथा दमदमा के स्कूलों को प्राथमिक विद्यालय रामचबूतरा में विलय दिया गया है, अब तीन विद्यालयों के बच्चें प्राथमिक विद्यालय रामबाग में पढ़ाई करेंगे। इसी प्रकार कन्या प्राथमिक विद्यालय सदर बाजार का विलय निकटवर्ती कंपोजिट विद्यालय सदर बाजार में हो गया है। कन्या प्राथमिक विद्यालय मनीगंज जहां पर 15 बच्चों का छात्राकंन था, इस विद्यालय को कंपोजिट विद्यालय मनीगंज में विलय कर दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय तरीबुल्दा का उच्च प्राथमिक विद्यालय तरीबुल्दा में विलय हो गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय रावगंज में जहां मात्र 7 बच्चे थे, उसे कन्या पाठशाला रावगंज में विलय कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नवांगतुक नगर शिक्षा अधिकारी रंगनाथ ने बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन में विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow