गुरु पूर्णिमा पर रही भक्तों की भीड़, लोगो ने छका भंडारा

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) गुरुवार को धर्मनगरी कालपी में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर परम्परागत ढंग से धूमधाम से मनाया जाता है। भक्तों ने धर्म स्थलों में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के अलावा माता लक्ष्मी की भी पूजा अर्चना की, जहां हजारों भक्तों ने अपने-अपने गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरु पूर्णिमा की सुबह सूर्योदय से पहले भक्तों ने पहले स्नान किया। जिसके बाद भगवान वेद व्यास मंदिर, बड़ा स्थान, मां वनखंडी देवी धाम, पातालेश्वर मंदिर सहित धर्म स्थलों में सुबह से ही महिलाओं एवं भक्तों का तांता लग रहा। भक्तों ने पूजा अर्चना कर आरती की तथा अपने-अपने गुरुओं को दक्षिणा, वस्त्र अन्य सामग्रियों को भेंट कर आशीर्वाद हासिल किया। मां वनखंडी देवी धाम के महंत जमुनादास जी महाराज ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का आध्यात्मिक एवं अकादमिक गुरुओं के सम्मान में उनके बंधन तथा सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। इस संबंध में पंडित मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि मनुष्यों के जीवन निर्माण में गुरुओं की अहम भूमिका रहती है जिन गुरुओं ने हमेशा सही.रास्ता दिखाने में योगदान दिया है। अपने-अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता के भाव रखना शिष्यों का कर्तव्य है। मंदिरों एवं धर्मस्थलों में भक्तों की भारी भीड़ को लेकर पुलिस जवान तथा महिला सिपाहियों की तैनाती रही।
What's Your Reaction?






