रुपये छीनकर कर दी मारपीट

कोंच (जालौन) बाजार आते समय रास्ते मे ही वेटर गीरी का काम करने वाले व्यक्ति ने रुपये छिना लिए और जब इसका विरोध किया तो उसकी मारपीट कर दी जिस पर व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के हाटा स्थित कांशीराम कालौनी निवासी राजेश वाल्मीकि पुत्र बाबूलाल ने दिन रबिबार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 11 जुलाई 2025 समय करीब शाम 4 बजे की है जब मैं कालौनी से बाजार आ रहा था तभी सदभाव मण्डपम के पास इरफान काजी जो वेटर गीरी का काम करता है ने मुझे रोककर गाली गलौच करते हुए मेरी मारपीट कर दी और मेरे जेब में पड़े 5 हजार रुपये छीन लिए जो मेरे पत्तल उठाने की मजदूरी से मुझे नरेंद्र मिठिया ने दिए थे मैने तुरंत ही डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त व्यक्ति को कोतवाली ले आयी राजेश ने पुलिस से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए 5 हजार रुपये दिलाये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






