फार्मर रजिस्ट्री कार्य पर एतराज जता ए ङी ओ को दिया पत्र
कोंच (जालौन) बिकास खण्ड के अंतर्गत आने बाले समस्त पंचायत सहायकों ने दिन शुक्रवार को सहायक बिकास अधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि हम लोगों से अन्य विभागों का कार्य कराया जा रहा है जिसके कारण हम अपने कार्यों को पूरा करने में परेशानी महसूस करते हैं हमारा अनुरोध है कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य हम से न कराकर कृषि बिभाग के कर्मचारियों द्वारा कराया जाए जिससे पंचायत भवन बैठकर हम अपने कार्य को कुशलता पूर्वक कर सकें पंचायत सहायकों ने ए ङी ओ से समस्या के निस्तारण की मांग की है इस दौरान पंचायत सहायक नीलम प्रदीप साधना नसरीन पूजा देवी माया एकता गौरव सन्तोष रोहित ऋतिक धीरज अजय रविन्द्र निखिल सहित तमाम पंचायत सहायक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?