दूध देने गए व्यक्ति की करेंट से हुई मौत

Jul 19, 2025 - 20:16
 0  140
दूध देने गए व्यक्ति की करेंट से हुई मौत

कोंच (जालौन) शाम नित्य की भांति दूध देने गए व्यक्ति की करेंट लगने से मृत्यु हो गयी जिसे दूध लेने वाला अस्पताल में छोड़कर भाग गया जब मृतक के परिवारीजनों ने दूध क्रेता से जानकारी चाही तो उसने राजनीतिक पकड़ की धमकी देते हुए जानकारी देने से मना कर दिया।

          घटना दिनांक 17 जुलाई 2025 समय करीब 6.30 बजे शाम की है जब चोखेलाल कुशवाहा पुत्र घनसोले निवासी मुहल्ला नया पटेल नगर रोज की तरह पड़ोसी सुबोध पटेल पुत्र हरीराम पटेल के यहां दूध देने के लिए पहुंचा और जैसे ही गेट को छुआ तो उन्हें करेंट लगा और उनकी मृत्यु हो गयी जब सुवोध ने जब चोखेलाल को मृत देखा तो उन्हें षणयंत्र के तहत ओम क्लीनिक पर छोड़ कर भाग गया जब घटनाq की सूचना चोखेलाल के परिजनों को हुई तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली और सुवोध पटेल को घटना की जानकारी के लिए बुलाया तो उसने राजनीतिक पकड़ की धमकी दी पुलिस कोq सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय घटना स्थल पर पहुंच गए और सी सी टी बी का निरीक्षण किया तो सारी घटना स्पष्ट हो गयी तब पुलिस मृतक चोखेलाल को ओम क्लीनिक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी और शव का पंचायतनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया मृतक के पुत्र रविन्द्र कुशवाहा ने दिन शनिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow