हार जीत की बाजी लगाते पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर महाकालेश्वर मिष्ठान भंडार के सामने 6 जुआंडियों को बावन परी का नाच नचाते हुए पुलिस ने उस समय पकड़ लिया जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त जगह पर कुछ लोग हारजीत की बाजी लगा रहे है सूचना पाते ही बरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह सागर चौकी प्रभारी संजय पाल सिंह पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंच गए और जुआ खेल रहे 6 जुआंडियों को धर दबोचा जिनके कब्जे से 6 मोवाइल फोन 12 सौ रुपये जामा तलाशी में और माल फड़ से 89 सौ रुपये तथा 52 पत्ते ताश की गड्डी वरामद हुई जिन्हें पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आयी जहां पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 198/23 धारा 13 जी एक्ट जुआ अधिनियम में दर्ज कर चालान कर दिया।
पकड़े गए जुआंडियों में मुहल्ला गांधी नगर निवासी प्रिंस श्रीवास पुत्र कमलेश निष्कर्ष कुशवाहा पुत्र राम नरेश पारस रजक पुत्र रविन्द्र रजक श्री प्रकाश पुत्र पूरन सिंह मोहित वर्मा पुत्र जय नारायण और भुजरया चौराहा निबासी बिकास यादव पुत्र रघुवीर रहे।
What's Your Reaction?






