समाधान दिवस में 9 प्रकरण प्रस्तुत, 2 मामलों का मौके पर निस्तारण

Jul 26, 2025 - 20:47
 0  55
समाधान दिवस में 9 प्रकरण प्रस्तुत, 2 मामलों का मौके पर निस्तारण

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)। 

कालपी/जालौन शनिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी तथा नायब तहसीलदार मुकेश कुमार की मौजूदगी में तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 9 मामले प्रस्तुत किए गए। 2 मामलों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि अन्य मामलों को निपटाने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीमें को मौके पर भेजा है।

 कोतवाली के सभागार में पुलिस तथा राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व सम्बन्धित मामलो को लेकर सबसे ज्यादा शिकायते प्रस्तुत की गई है।

स्थानीय मुहल्ला उदनपुरा निवासी कामता प्रसाद ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर बताया कि प्रार्थी की टरनंनगंज बाजार में स्थित दुकान में पड़ोसी लोग टट्टर नहीं लगाने दे रहे हैं। शेखपुर गुढ़ा निवासी महिला कांति देवी ने शिकायत की है कि प्रार्थिनी की निजी जमीन में निर्माण में पड़ोसी वादा पहुंचा रहे हैं। चंद्र प्रकाश ने शिकायत की है कि प्रार्थी की मौजा कीरतपुर स्थित जमीन के एक बीघा में पड़ोसी नाजायज कब्जा कर रहे हैं। रामेंद्र पुत्र केदार निवासी मोहल्ला गणेशगंज ने शिकायत की है कि प्रार्थी के प्लाट में पड़ोसी युवक अवैध कब्जा कर रहे हैं। मलखान पुत्र फकीर लाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि दिनांक 25-72025 को पड़ोसी लोगों के द्वारा मारपीट करने से प्रार्थी का भाई राजकुमार घायल हो गया है तथा झांसी में इलाज चल रहा है। उन्होंने कार्यवाही करने की मांग की है।

 तहसीलदार ने राजस्व संबंधी मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए निर्देश दिए गये। प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के मुताबिक समाधान दिवस में प्रस्तुत शिकायतों के मामलों को निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर उपेंद्र कुमार शुक्ला, महिला सब इंस्पेक्टर ममतेश कुमारी, नगर पालिका के अवर अभियंता प्रवीण कुमार मौर्या सरफराज खान सदर लेखपाल जितेंद्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह निरंजन, पल्लवी श्रीवास्तव,आकाश सैनी, अभिषेक यादव, विभा, प्रशांत गौतम, हरगोविंद, विमल कुमार के अलावा राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। 

फोटो - फरियादियों की समस्याओं को सुनते अधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow