बच्चो ने शुरू किया कुरान हिफ्ज़

Jul 26, 2025 - 20:45
 0  44
बच्चो ने शुरू किया कुरान हिफ्ज़

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन, कस्बे के मोहल्ला इस्लामाबाद स्तिथ मदरसा जामिआ रजविया गुलशने बरकात में एक गोष्टी का आयोजन किया गया आयोजन के दौरान मदरसा में सैकड़ो को संख्या में दीनी तालीम होनहार बच्चे की भी मौजूदगी रही इस दौरान कस्बा निवासी मो अरमान 8 बर्ष एवं खरोंज हमीरपुर निवासी मो इमरान ने हिफज कुरआन का आगाज आयोजन के दौरान सदर कारी सईद अख्तर व मदरसा प्रबंधक असद रजा द्वारा बच्चो का फूलमाला पहनाकर हौसला अफ़जाई किया 

इस दौरान बच्चो को शिक्षा दे रहें उसताद हजरत कारी रजा हुसैन ने बच्चो को समझाते हुये कहा कि इल्म सीखना बहुत जरूरी है हम सब को चाहिए कि हम अपने बच्चो को जयादा से ज्यादा इल्म हासिल कराये

इसी क्रम में सदरे आला हजरत हाफिज व कारी सईद अख्तर साहब किबला ने बच्चो के अच्छे मुस्तकबिल एवं अपने देश व देशवासियों के लिए दुआ करते हुये कहा कि अपने अपने बच्चों को खूब पढ़ाओ खिलाओ क्यो यही बच्चे अपने नाम के साथ साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे

इसी दौरान मैनेजर असद रजा, मौलाना रमजान,मौलाना फुरकान,चाँद खान,शीबू फैसल खान, एहसान खान, आदि लोग मौजूद रहे

फ़ोटो परिचय

सीन,1,बच्चो की हौसला अफजाई करते मदरसा सदर व प्रबंधक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow