एसडीएम की अगुवाई में संयुक्त टीम टीम ने मदिरा की दुकानों में चलाया चैकिंग अभियान

Sep 20, 2025 - 19:53
 0  86
एसडीएम की अगुवाई में संयुक्त टीम टीम ने मदिरा की दुकानों में चलाया चैकिंग अभियान

कालपी (जालौन) आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह,सीओ अवधेश कुमार सिंह की अगुवाई में आवकारी तथा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा मदिरा की दुकानों में छापा मारकर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई स्थानों की तलाशी भी ली गई। 

शनिवार को उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह,सीओ अवधेश कुमार सिंह,आवकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह, आबकारी सिपाही सिराज, कालपी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कालपी नगर के राम चबूतरा बाईपास, टरनंनगंज बाजार आदि स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने दुकानों की सफाई व्यवस्था परखी तथा दुकानो में स्थापित सीसीटीवी कैमरे चैक किये। बोतलों की पैकिंग सील को भी चैक किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बोतलों की सील पैक देखी गई, अभिलेखों से स्टाक का मिलान किया गया। लाइसेंसधारकों को चेतावनी दी गई कि निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री करें एवं किसी भी प्रकार की मिलावट या गड़बड़ी कतई न करें। उन्होनें कहा कि अगर गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आता है तो प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चेकिंग अभियान की खबर सुनकर दुकानदारों में हड़कम्प मच गया।

फोटो- चैकिंग अभियान में जुटे एसडीएम,सीओ आबकारी अधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow