कोंच-एट मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया से अस्थाई संपर्क मार्ग कटा

Jul 27, 2025 - 19:05
 0  83
कोंच-एट मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया से अस्थाई संपर्क मार्ग कटा

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

कोंच (जालौन) जिले में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर विकास कार्यों को प्रभावित किया है। कोंच-एट मार्ग पर ग्राम सतोह के पास निर्माणाधीन पुलिया का अस्थाई संपर्क मार्ग तेज बारिश के बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया है। नतीजतन, यह मार्ग पूरी तरह से आवागमन के लिए बंद हो गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने जनसुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए तत्काल रूट डायवर्ट करने के आदेश जारी किए हैं।भारी वाहनों के लिए अब उरई-कोंच मुख्य मार्ग से ही वाहनों का संचालन किया जाएगा। छोटे वाहनों के लिए: उन्हें बैरागढ़ मार्ग होते हुए बिरगुवा बुजुर्ग के रास्ते कोंच लाया और ले जाया जाएगा।यह व्यवस्था अस्थाई रूप से लागू की गई है, जब तक कि पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता या वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग तैयार नहीं किया जाता।प्रशासन ने ग्राम अंडा और सातोह के ग्राम प्रधानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे गांवों में मुनादी करवाएं ताकि ग्रामीणों को समय रहते सूचित किया जा सके।.मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को बताया जाएगा कि वे अपने मवेशियों को उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग की ओर न ले जाएं, क्योंकि तेज बहाव और अधूरा निर्माण कार्य दुर्घटना का कारण बन सकता है।

एसडीएम कोंच द्वारा एई पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए हैं कि निर्माणाधीन पुलिया स्थल पर स्पष्ट रूप से "मार्ग निर्माणाधीन है लिखा साइन बोर्ड लगाया जाए। रात्रि समय में भी दुर्घटनाओं से बचाव हो, इसके लिए मार्ग के चारों ओर रेडियम पट्टी लगाई जाए ताकि दूर से ही वाहन चालक सावधान हो सकें।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें और अनावश्यक रूप से उक्त क्षेत्र की ओर न जाएं। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में तत्काल स्थानीय प्रशासन या पुलिस से संपर्क करें। यह निर्णय बरसात के मौसम में सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके और समय रहते समाधान भी सुनिश्चित हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow