मतदाता बनबाने गये व्यक्ति ने बी एल ओ पर लगाया अभद्रता का आरोप

Oct 6, 2025 - 17:48
 0  81
मतदाता बनबाने गये व्यक्ति ने बी एल ओ पर लगाया अभद्रता का आरोप

कोंच (जालौन) मतदाता सूची में अपने नाम बढ़वाने के लिए व्यक्ति गया तो बी एल ओ ने उस व्यक्ति के साथ रंजिश के चलते गाली गलौज करते हुए जाति सूचक गालियां दे डाली जिस पर पीड़ित एसडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंच गया।

           मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम अटा है जहां के निवासी मानसिंह पुत्र गंगा प्रसाद ने दिन सोमवार को यूपी जिला अधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए बी एल ओ पर गंभीर आरोप लगा डालें जिसमें मान सिंह ने बताया कि हमारे ग्राम का बी एल ओ अमित पटेल पुत्र मिस्टर पटेल हमसे जाती रंजन मानता है और जब मैं अपने परिवार के सदस्यों की मतदाता सूची में नए मतदाता बड़वाने के लिए गया तो उसने मना करते हुए सूची से नाम काटने की धमकी दे डाली और जाति सूचक गालियां देते हुए हाँथ पैर तुड़वा देने की बात कहने लगा क्योंकि उक्त से दो माह पूर्व झगड़ा हुआ था जिसमें उक्त के विरुद्ध एस सी एक्ट में मुकद्दमा मेरे द्वारा लिखाया गया था तभी से उक्त मुझसे जातीय रंजिश रखता है मान सिंह ने एस डी एम से बी एल ओ का चार्ज किसी अन्य को दिए जाने की मांग करते हुए परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में लिखे जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow