अंधी पीड़िता भी बार बार अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर

कोंच (जालौन) पड़ोसी कच्ची दीवाल पर अपना बरसाती पानी निकाल रहा है जिसके कारण दीवाल गिर गयी जिसकी शिकायत पीड़िता ने तहसील दिवस में की लेकिन कोई सुनवायी नहीं और वह अंधी होने के बाबजूद अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर है।
मामला ग्राम तूमरा निवासिनी ऊषा पत्नी अवध विहारी का है जो आंखों से अंधी है जिनकी घर की दीवाल पर पड़ोसी शिव कुमार पुत्र नथू सुखदेवी पत्नी शिव कुमार दोनों।लोग छत का वर्षा के पानी का निकास रखे हुए हैं जिससे कच्ची पूरी दीवाल गिर गयी जब ऊषा ने उक्त लोगों से कहा तो वह लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो गए जिसकी शिकायत लेकर ऊषा दिनांक 21जून 2025 को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तब पुनः दिनांक 28 जून 2025 को आयोजित थाना दिवस में ऊषा देवी ने प्रार्थना पत्र देते हुए कच्ची दीवाल से पानी का पाइप हटवाने जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






