एक आरोपी के पैर में लगी गोली, असलहे,चोरी का माल व ट्रक बरामद

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन सोमवार की देर रात को कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में पुलिस जवानों तथा अंतरराज्यीय बदमाशों के गिरोह से सशस्त्र मुठभेड़ हो गई। पुलिस तथा एस ओ जी टीम के जवानों ने 4 बदमाशों को नाजायज असलहा समेत गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
मुठभेड़ स्थल पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी के निर्देश के अनुरूप कालपी सीओ अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी तथा एस ओ जी की टीम गठित की गयी थी। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों की निर्माणाधीन इमारतो से सरिया चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस की टीम के द्वारा राडार पर लिया गया था। जून महीने में कालपी थाना क्षेत्र से बदमाशों ने सरिया चोरी किया था। इसी को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 28-07- 2025 की रात में मुखबिर से सूचना मिलने पर सीओ अवधेश कुमार सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी,एस ओ जी तथा सर्विलांस की टीमों ने कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वरदौली वम्बा पुलिया के पास सरिया लदे एक ट्रक को रुकवाया गया। इसी दौरान ट्रक से उतरकर बदमाश भागने लगे तथा पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग कर दी। आत्म सुरक्षा के लिये पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगी। पुलिस मौके से चार बदमाशों को तमंचे, चाकू एवं नाजायज असलहे समेत गिरफ्तार कर लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में सफल रहा है।पुलिस ने ट्रक में चोरी का लदा 15 कुंटल सरिया की बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सुनील लोधी पुत्र राम गणेश, कल्लू उर्फ मुन्ना, संतोष लोधी तथा ओम प्रकाश लोधी निवासी अचलगंज जिला उन्नाव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि अपराधियों का यह गिरोह कुशीनगर, गोरखपुर, झांसी, उन्नाव, महोबा, जालौन हमीरपुर आदि जिलों में निर्माणाधीन इमारतों से सरिया चोरी की घटना को अंजाम देता था। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ अलग-अलग जनपदों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। तथा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों की गैंग के सदस्यों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार,कई थानों के एसो, एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, उपनिरीक्षक राजेश कुमार के अलावा एस ओ जी, तथा सर्विलांस टीम के जवान रात में मौजूद रहे।
फोटो - गिरफ्तार बदमाशों के साथ पुलिस पार्टी तथा एसपी
What's Your Reaction?






