एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुई 22 शिकायतें, 5 मामले मौके पर निपटे

Jan 6, 2024 - 18:20
 0  38
एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुई 22 शिकायतें, 5 मामले मौके पर निपटे

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल की मौजूदगी की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 22 शिकायते प्रस्तुत की गई। मौके पर 5 मामले निपटाए गए।

स्थानीय तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस मे सबसे ज्यादा राजस्व संबंधी मामले प्रस्तुत किए गए। 

ग्राम मैनपुर निवासी राम किशोरी ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया है कि यमुना तट के घाट के रास्ते में अवरोध बना हुआ है इसको शीघ्र हटाकर रास्ता साफ कराई जाए। हाजरा उर्फ हिना खातून निवासिनी कदौरा बनी ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा के प्रथनी के घर के आंगन के बीचो-बीच बिजली का तार लगा हुआ है जिसे जल्द हटाया जाए। माधव निवासी ग्राम जोधपुर में के द्वारा खेत की फेमस करने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अतर सिंह निवासी अकबरपुर इटौरा ने सड़क में नाली का गंदा पानी फैलने की शिकायत करते हुए समस्या का निदान करने की मांग की उर्मिला निवासिनी मोहल्ला राजघाट कालपी ने पानी का बिल अधिक होने की शिकायत की। करमचंद पर के प्रधान ने गांव के खेल के मैदान के गाटा संख्या 527 में फैले अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।

उपजिलाधिकारी   ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। 

समाधान दिवस में तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, ,पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार राजपूत, विद्युत उपखंड अधिकारी आदर्श राज,मंडी समिति कालपी के निरीक्षक आनंद कुमार, मंडी समिति कदौरा के सचिव नितिन गौतम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित कुमार, संजय दीक्षित,कालपी कोतवाली , आटा ,कदौरा ,चुरखी थानेदार , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

फोटो - फरियादियों की समस्याओं को सुनते अधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow