एस डी एम कालपी ने जुमे की नमाज को लेकर परखी कानून व्यवस्था

Feb 16, 2024 - 18:34
 0  43
एस डी एम कालपी ने जुमे की नमाज को लेकर परखी कानून व्यवस्था

धार्मिक टीका टिप्पणी करने वालों पर विशेष नजर रखने के दिये पुलिस को निर्देश

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी/जालौन कालपी आज एस डी एम कालपी हेमंत पटेल ने शहर की अधिकांश मस्जिदों में होने वाली जुमे की नमाज के पूर्व से लेकर बाद तक घूम घूम कर जायजा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने वे वजह एक जगह एकत्रित लोगों को अपना अपना काम करने के लिए कहा वे शहर के अतिसंवेदन शील मुस्लिम बाहुल्य बस्ती में बड़ी मस्जिद के आस पास का जायजा लिया जहाँ लगी सुरक्षा टीम से बातचीत की महमूदपुरा चौकी इंचार्ज से कहा कि एक एक संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ाई से नजर रखें और समाज के अच्छे लोगों से मित्रवत व्यवहार के जरिए आम जन मानस में विश्वास जगाएँ। 

श्री पटेल ने कहा कि शहर के किसी भी क्षेत्र में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दे तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें उससे पूंछतांछ की जाय लेकिन मकसद उसके बारे में जानकारी करना हो और यदि कुछ गडबड हो तो सख्ती से भी पेश आये लेकिन वेवजह किसी को परेशान न किया जाये उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग अपनी अपनी पूजा पाठ करें लेकिन कोई भी किसी भी धर्म पर गलत टीका टिप्पणी न करे सोशल मीडिया में नजर रखी जाये यदि कोई भी गलत टिप्पणी करता हुआ पाया जाए उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आज उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कालपी शहर में खानकाह शरीफ, बड़ी मस्जिद, जामा मस्जिद, स्टेशन के पास , टरनन गंज,ईदगाह क्षेत्र के अलावा हिन्दू धार्मिक स्थलो का भी जायजा लिया इसके अलावा कदौरा और महेवा आदि क्षेत्र के संवेदन शील क्षेत्रों की गोपनीय रिपोर्ट लेते रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow