स्वास्थ्य सेवाएं संचालित कराए जाने की एस डी एम से की मांग

Aug 1, 2025 - 19:35
 0  98
स्वास्थ्य सेवाएं संचालित कराए जाने की एस डी एम से की मांग

कोंच (जालौन) सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित कर दिए गए हैं लेकिन उनकी समुचित व्यबस्था नहीं की गयी हैं और कहीं कहीं पर तैनाती के बाबजूद भी तैनात कर्मचारी व अधिकारी अपनी ड्यूटी से नदारत रहते हैं और स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों के लिए सफेद हांथी साबित होता है।

         ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत देवगांव में देखने को मिला जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भवन बना हुआ है लेकिन वह कभी भी खुलता नहीं है और ग्रामीणों को छोटी छोटी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों में शहर की ओर भागना पड़ता है अगर यह स्वास्थ्य केंद्र खुलने लगें तो ग्रामीणों को कहीं न कहीं राहत अवश्य पहुंचेगी उक्त के सम्बन्ध में दिन शुक्रवार को ग्राम के बच्चों एवं ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता को एक पत्र देते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है इस दौरान शिवाली करीना मुस्कान मानसी बृजेंद्र सिंह सुदामा सुमित प्रीति निकिता अंजलि आभा मुस्कान दिव्यांशी लक्ष्मी गौरव मोहित कुमार शिवम नैतिक रचित प्रिंस सुमित एकता सहित तमाम ग्रामीण जन व बच्चे मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow