पुत्र के वियोग में अधिकारियों की खटखटा रही चौखट

कोंच (जालौन) मां के लिए संतान से बढ़कर कुछ नहीं है जिसके लिए वह जीवन मरण से भी संघर्ष करती है और किसी तरह खुद भूखे रहकर अपने बच्चों का पेट भरती है और अगर उसका बच्चा उससे छीन लिया जाए तो उसके वियोग में वह कैसे जीवित रह सकती है यह तो एक मां से ही पूछा जा सकता है
मामला मोहल्ला जवाहर नगर निवासिनी अफरोज पत्नी इदरीश पुत्री शाबिर अली का है जिसने दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 7 अप्रैल 2025 की है जब मेरे ससुर जावेद पुत्र अमीर खान व पति इदरीश पुत्र जुबेर निवासी ग्राम कांडोर थाना शाहजहांपुर जिला झांसी मेरे घर आए और मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरा 3 वर्ष का पुत्र अनिश को जबरन छुड़ाकर ले गए और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं इसके पहले भी मेरे ससुर मेरे साथ अश्लील हरकतें करते रहे जिसकी मैने शिकायत की लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई मै अपने पुत्र के न होने से मानसिक संताप से गुजर रही हूं अफरोज ने प्रभारी अधिकारी से अपने पुत्र को दिलवाए जाने की मांग करते हुए उक्त लोगों के विरुद्ध रिपॉर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






