डाढ़ी मलंगा नाले में वही बच्ची का दूसरे दिन मछली पालन के पास मिला शव

Aug 8, 2025 - 19:42
 0  83
डाढ़ी मलंगा नाले में वही बच्ची का दूसरे दिन मछली पालन के पास मिला शव

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव से गुजरने वाले मलंगा नाले में डूबी 12 वर्षीय छात्रा रुचि पुत्री दयाशंकर अहिरवार निवासी ग्राम डाढी का शव 26 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया गया कक्षा 6 की छात्रा रुचि दिन गुरुवार को अपनी सहेलियों के साथ नाले में नहाने गई थी।

नहाते समय रुचि का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव में बह गई सहेलियों ने तुरंत गांव में शोर मचाया इसके बाद परिजन ग्रामीण और पुलिस-प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे तेज बहाव और उफनते नाले के कारण बचाव कार्य में काफी बाधाएं

आई पुलिस और गोताखोरों ने दिन गुरुवार की देर शाम तक रुचि को खोजने का प्रयास किया और अंधेरा हो जाने पर तलाश अभियान को रोका गया और जैसे ही अगले दिन शुक्रवार को भोर का उजाला हुआ तो एस डी आर एफ और गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया जिसमें जगम्मनपुर जे ग्राममडेपुरा निवासी सुमित निषाद व राज कुमार निषाद के साथ मुहल्ला गोखले नगर निवासी नरेश यादव हरी सिंह कुशवाहा लला कुशवाहा बहादुर अहिरवार भंवर सिंह कुशवाहा ने दूर दूर तक जाकर बच्ची को तलाशना शुरू कर दिया लेकिन सफलता नहीं मिली लेकिन गोताखोरों ने भी हार नहीं मानी और उन्होंने सर्च ऑपरेशन का दायरा बड़ा दिया और दोपहर ढलते जैसे ही घटना स्थल से ढाई किलो मीटर दूर मछली पालन केंद्र के पास पहुंचे तो झाड़ियों में फंसा हुआ बच्ची का शव मिला शव को जैसे ही बाहर निकाला गया और परिवारीजनों ने देखा तो उनके मुंह से ह्रदय बिदारक चीख निकल पड़ी इस सर्च ऑपरेशन के दौरान कोतवाली के उपनिरीक्षक रामवीर सिंह अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर मौजूद रहे और गोताखोरों का हौंसला बढाते हुए देखे गए उन्होंने गोताखोरों के अंदर थकान और निराशा की भावना नहीं जगने दी जिसके फल स्वरूप सर्च ऑपरेशन सफल हो सका

घटनास्थल पर एसडीएम ज्योति सिंह सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे बरिष्ठ उपनिरीक्षक बिमलेश कुमार सुराही चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित कांस्टेविल हितेश कुमार आलोक दुबे समेत कानपुर से आई बाढ़ रक्षा दल पी ए सी और पुलिस-प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रहा वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उक्त घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। रुचि के माता-पिता बेसुध हैं और गांव के लोग भी इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow