अपनी जमीन की नाप कराने के लिए पीड़ित लगा रहा है दफ्तरों के चक्कर, लेकिन मिला सिर्फ आश्वासन

Jul 25, 2023 - 18:50
 0  417
अपनी जमीन की नाप कराने के लिए पीड़ित लगा रहा है दफ्तरों के चक्कर, लेकिन मिला सिर्फ आश्वासन

कालपी जालौन मामला जनपद जालौन के कालपी कोतवाली के गल्ला मंडी के पास राजस्व विभाग से जुड़ी एक विवादित भूमि का बताया जा रहा है । जिसका गाटा संख्या 212 तथा रकवा 0.040 ए यानि 10 डिसमिल स्थित लंगरपुर कोतवाली कालपी का है । जो इनकी पैतृक जमीन बताई जा रही है ।

प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र सैनी पुत्र हरिशंकर निवासी रामचबुतरा जो पेशे से मजदूरी करता है उसकी यह पैतृक जमीन नेशनल हाइवे में पेट्रोल पंप के पास TVS एजेंसी से जुड़ी बताई जा रही है। कुछ दिनों पहले 23 जून को उपरोक्त नंबर की पैमाईस 

पुर्व में रहे पीठासीन अधिकारी तहसीलदार कालपी सुशील कुमार सिंह तथा कालपी सदर लेखपाल जयवीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर जरीब लाईन डाल कर पैमाईस की थी । और वहां उपस्थित सभी सम्बन्धित काश्तकारो को सूचित भी किया गया था । कि गाटा संख्या 212 सीमारेखा पर है। अब इस पर कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा । तहसीलदार कालपी ने अपनी उपरोक्त आख्या भी परगनाधिकारी कालपी के समक्ष प्रस्तुत कर दी थी । और बता दिया गया था कि जिसकी जो नाप है वहीं सुरक्षित रख्खी जाय । कुछ दिन तो मामला सही चला लेकिन थोड़े दिनों बाद विपक्षी पार्टी की ओर से यह पैमाइज को मानने से इंकार कर दिया गया । दुसरे दिन जब भूपेंद अपनी ज़मीन की साफ सफाई करने गया तो 213 के खाता धारकों ने उसे यह कह कर भगा दिया कि वो पैमाइज़ ठीक तरह से नही हुई है। उसे फिर से कराई जाएगी। जिसकी शिक़ायत कई बार पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से की लेकिन अभी तक उस मामले का कोई सही निस्तारण नहीं हो सका है ।

भूपेन्द्र सैनी ने दबी जुबान से बताया कि कई बार थाना दिवस, तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस, एवं संबंधित अधिकारियों के समक्ष इस मामले को प्रस्तुत किया । लेकिन वहां से अभी तक उन्हे आश्वासन के अलावा कोई सार्थक जवाब नही मिला । नवांतुक तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द उसकी जमीन की पैमाईस कर उसकी समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow