दबंग ने विद्यालय परिसर में खोल ली अपने आवासीय भवन की दरवाजे नुमा खिड़की
अमित गुप्ता
संवाददाता
रामपुरा जालौन । दबंग ग्रामीण अपने मकान की दरवाजेनुमा खिड़की खोलकर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है ।
माधौगढ़ तहसील अंतर्गत रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुरा में प्राथमिक विद्यालय भवन परिसर में दबंग ग्रामीण में अपने आवासीय भवन की दरवाजे नुमा खिड़की खोल कर शिक्षा विभाग प्रशासन को खुली चुनौती दी है। बताया जाता है कि ग्राम मानपुरा में प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री से सटा हुआ राकेश कुमार पुत्र रामप्रकाश कडेरे निवासी मानपुरा का दो मंजिला पक्का मकान है मकान के सभी दरवाजे आम रास्ते में हैं लेकिन गृह स्वामी राजेश कुमार ने अपने मकान की ऊपर की मंजिल के कमरे की दरवाजे नुमा एक खिड़की विद्यालय भवन परिसर की ओर खोल ली है परिणाम स्वरूप मकान के अंदर होने वाली गतिविधियों से उत्पन्न आवाजें खिड़की के माध्यम से विद्यालय के नौनिहाल छात्रों एवं शिक्षकों को आकर्षित करके उनका ध्यान भंग करती हैं । यह भी बताया गया है कि कभी कभी मकान की साफ सफाई के बाद का कूडा करकट विद्यालय परिसर में ही गिरा दिया जाता है जिससे छात्रों व शिक्षकों को परेशानी एवं आपत्ति होती है ।
उक्त संदर्भ में ग्राम प्रधान मानपुरा इंद्रजीत सिंह से जानकारी करने पर उन्होंने बताया की प्राथमिक विद्यालय परिसर की ओर राकेश के मकान की खिड़की होने की जानकारी है लेकिन विद्यालय स्टाफ की ओर से अभी तक कोई आपत्ति प्राप्त ना होने से कोई बात नहीं की गई । विद्यालय के शिक्षकों से द्वारा आपत्ति प्राप्त होने पर उक्त खिड़की बंद कराने की कार्रवाई के लिए अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा।
What's Your Reaction?