पिता ने दो बेटियों को यमुना में फेंककर खुद लगाई छलांग

बड़ी बेटी बचकर भागी मौके पर पहुंची पुलिस, पत्नी से विवाद के चलते दिया घटना को अंजाम
उरई (जालौन)। सोमवार को पत्नी से विवाद के चलते ब्यक्ति ने अपनी तीन बेटियों को लेकर यमुना नदी के जूहिका पुल पर पहुंचा। वहां उसने दो बेटियों को नदी में फेंक कर खुद भी छलांग लगा दी। वहीं बड़ी बेटी ने भाग किसी तरह अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र के मढ़ेपुरा निवासी रज्जन ने सोमवार सुबह बाइक से अपनी तीन बेटियों सुनैना 6 वर्ष, अला 4 वर्ष और छोटी 2 वर्ष को लेकर जूहिका पुल पहुंच गया इसके बाद पहले उसने अला और छोटी को नदी में फेंक दिया जब बड़ी बेटी सुनैना को फेंकने लगा तो वह हाथ छुड़ाकर भाग गई। दोनों बच्चियों को फेंकने के बाद बेटियों का पिता रज्जन ने भी यमुना में छलांग लगा दी। देखते ही देखते तीनों तेज बहाव में बह गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से तलाश में जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ माधौगढ़ अंबुज सिंह,तहसीलदार गौरव कुमार और थानाध्यक्ष रामपुरा रजत कुमार सिंह पुलिस बल व गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे गये और तीनों की तलाश जारी है। लेकिन अभी तक किसी का शव बरामद नहीं हो सका है।उधर पुलिस जांच में सामने आया कि रज्जन का पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी कुछ दिन पहले मायके चली गई थी। जन्माष्टमी पर भी उसने पत्नी को फोन कर बुलाया। लेकिन वह नहीं लौटी। इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठा दिया।
What's Your Reaction?






