आबारा जानबरों से परेशान ग्रामीणों ने एस डी एम को सौंपा पत्र
कोंच (जालौन) ब्लॉक नदीगांव के ग्राम पंचायत पचीपुरा खुर्द के निवासियों ने ग्राम प्रधान की अगुवाई में नायब तहसीलदार सादुल्लाह खान को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि ग्राम पचीपुरा खुर्द में जो गौशाला संचालित थी उसे बी डी ओ नदीगांव ने दो माह पूर्व बंद करा दी थी जिससे ग्राम के व आस पास गांव के आवारा बैल गाय बछड़े और सांड जिनकी संख्या करीब 20 है कृषकों के खेतों में खड़ी फसलें खराब कर रहे हैं ग्रामवासियों ने एस डी एम से पुनः बी डी ओ नदीगांव से ग्राम में गौशाला संचालित करायी जाए तथा विकल्प में ऐसी व्यबस्था करायी जाए ताकि गायें सांड बछड़े आदि आवारा न फिर सकें और गौसंरक्षण के सम्बन्ध में व कृषकों के सम्बन्ध में जो हितकर योजना हो उसके अंतर्गत आदेश किये जाने की मांग की है इस दौरान ग्राम प्रधान राजीव कुमार लल्लूराम वृंदावन सुरेंद्र पाल रामजी नारायण सिंह पाल आज्ञाराम रणवीर सिंह सीताराम पाल राज बहादुर पाल धूराम दुर्गा प्रसाद जशरथ सिंह हरदास रामराजा किशोरी महाराज सिंह लालजी पाल लालता प्रसाद मनीराम वीर सिंह राम सिंह भगवानदास मुन्नीलाल मुन्ना मंगल सिंह सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
