प्रशासन की लचर व्यबस्था के चलते नो इंट्री में घुस रहे ट्रक

Feb 13, 2024 - 17:29
 0  51
प्रशासन की लचर व्यबस्था के चलते नो इंट्री में घुस रहे ट्रक

दुकानों के आगे खुला अतिक्रमण बन रहा जाम का झाम

कोंच(जालौन) नगर में जाम की झाम से नागरिक आये दिन परेशान होते रहते हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है प्रशासन सिर्फ दुकानदारों को बुलाकर मीटिंग करते हैं और अतिक्रमण न करने की हिदायत देकर इतिश्री कर लेते है इसके बाद स्वयं ही अपने बाहन से हूटर बजाते हुए जाम के झाम से निकलने का प्रयास करते हैं और अतिक्रमण पर कार्यवाही करने से बचते है वहीं बड़े बाहनों को सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक बाजारों में नो इंट्री एरिया घोषित करते हुए प्रेवेश से रोका जाता है जो सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जाता है जबकि खुलेआम नो इंट्री एरिया में बड़े बाहन प्रतिदिन घुसते हैं जिन्हें रोकने बाला कोई नहीं है ऐसी शासन प्रशासन की लचर व्यबस्था के चलते दुकानदार भी दुकानों के आगे अपना सामान रख लेते है और सामान के आंगे ग्राहकों की मोटर साइकिलें खड़ी करवा लेते हैं जिसके कारण पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है और ऐसे में अगर बड़ा बाहन प्रवेश कर जाता है यो जाम लगना निश्चित है अब देखना होगा कि शासन प्रशासन द्वारा नागरिकों को मुख्य रूप से रामगंज बाजार में जाम की झाम से निजात दिला पाता है या फिर नागरिकों की सुविधा को नजर अंदाज कर लचर व्यबस्था का राज कायम रहता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow