क्यों मनाई जाती है शिवरात्रि?

कोंच(जालौन) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जालौन की जिला संचालिका राज योगिनी दीदी मीना द्वारा अवगत कराया गया है की दिनांक 28 फरवरी दिन बुधवार को समय दोपहर एक बजे कोच स्थित केंद्र बारेलाल कक्का की गली सुभाष नगर में महा शिवरात्रि क्यों मनाई जाती है एवं एवं महादेव को धतूरा बेलपत्र क्यों चढ़ाया जाता है इस विषय पर संपूर्ण जान कारी राज योगिनी दीदी मीना द्वारा दी जाएगी उनके साथ भैया बृज भान एवं बहन सरिता के द्वारा भी शिवरात्रि पर्व के विषय पर जानकारी दी जावेगी अतः समस्त नगर वासियों से अनुरोध है कि उक्त तिथि को समय से पधार कर ईश्वरीय ज्ञान अर्जित करने की कृपा करें
What's Your Reaction?






