खेड़ा चौकी इंचार्ज संतराम कुशवाहा ने एक महिला को 10 लीटर अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
कोंच (जालौन) कोतवाली के खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा अपने हमराही कांस्टेबिल दीपक कुमार व महिला कांस्टेबिल कुमकुम के साथ क्षेत्र में गस्त व संदिग्ध व्यक्ति बाहन चैकिंग नाजायज शराब पकड़ो अभियान के तहत मामूर थे और महेशपुरा रोड से गुजर रहे थे तभी महेशपुरा रोड स्थित परती पर एक महिला संदिग्ध हालत में खड़ी दिखाई दी शक होने पर पुलिस ने जब उसे जाकर चैक किया तो उसके पास से नाजायज कच्ची 10 लीटर शराब बरामद हुई जिसे पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आये जहां नाम पूंछे जाने पर उसने अपना नाम राज सखी पत्नी दीपक निवासी ग्राम बमरौली थाना मोंठ जनपद झांसी हाल निवास कबूतरा डेरा ग्राम चांदनी बताया जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्यबाही की जा रही है।
What's Your Reaction?