नवालिग को बहला फुसलाकर ले गया अधेड़

Aug 26, 2025 - 19:27
 0  196
नवालिग को बहला फुसलाकर ले गया अधेड़

कोंचb(जालौन) थाना कैलिया के एक ग्राम निवासी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 20 अगस्त 2025 समय करीब रात्रि 9:00 बजे की है जब मेरी पुत्री अपनी दादी के साथ सो रही थी तभी ग्राम चमार निवासी अमर पुत्र मोहन वाल्मीकि मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर कर ले गया जब सुबह हम लोगों ने पुत्री को गायब पाया तो उसकी काफी खोज भी नहीं की लेकिन कहीं पता नहीं चला पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 0071/25 धारा 137(2) बी एन एस में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow