औंता ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की जांच कराये जाने को लेकर डीएम को सौपा प्रधान के भ्रष्टाचार का चिट्ठा

उरई (जालौन) डकोर विकास खंड क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत औंता प्रधान आशीष द्वारा विकास के नाम किये गये लाखों के फर्जी घौटाले की जांच करवाये जाने का स्टाप पेपर पर शपथपत्र जिलाधिकारी को सौपकर प्रधान के भ्रष्टाचार को उजागर किये जाने तथा दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग उठाई है।
डकोर विकास खंड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत औंता निवासी अनिल वर्मा पुत्र भगवानदास वर्मा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 26 जून 2025 को ग्राम पंचायत में ग्राम निधि व मनरेगा में ग्राम प्रधान द्वारा किये गये भ्रष्टाचार का शिकायती पत्र दिया था। जिसके तहत जिलाधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी जिसने जिलाधिकारी के आदेशानुसार 24 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत में पहुंच कर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं अभिलेख सत्यापन किया था जिसके उपरांत प्रार्थी ने सभी अभिलेखीय साक्ष्य जांच समिति को उपलब्ध करवा दिये थे। इसके बाद भी एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक भ्रष्टाचारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी।पीड़ित का आरोप है कि ग्राम प्रधान आशीष व उसके साथियों द्वारा लगातार जांच वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है तथा जांच वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।पीड़ित ग्रामीण अनिल वर्मा ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जल्द से जल्द जांच करवा कर कठोर कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी से उठाई है।
What's Your Reaction?






