ग्राम घुसिया में ग्राम वासियों के बनाये गए किसान रजिस्ट्री एवं फेमिली कार्ड

Dec 29, 2024 - 18:43
 0  129
ग्राम घुसिया में ग्राम वासियों के बनाये गए किसान रजिस्ट्री एवं फेमिली कार्ड

कोंच (जालौन) बिकास खण्ड के ग्राम पंचायत घुसिया में ग्राम विकास अधिकारी हेमंत वर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कांत कुशवाहा पंचायत सहायक अंशु सिंह के द्वारा प्रतिदिन किसान रजिस्ट्री एवं फेमिली कार्ड बनाये जा रहे हैं और यह कार्य सरकार की मंशा के अनुरूप रबिवार को भी संचालित रखा गया उक्त के सम्बंध में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर पूरे जनपद में किसान रजिस्ट्री का कार्य कैम्पों के माध्यम से किया जा रहा है क्योंकि सरकार द्वारा किसानों के लिए किसान रजिस्ट्री अनिवार्य किया है जिसके लाभ में कृषि उत्पाद को सुविधाजनक बितरण राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों के कृषि ऋण का त्वरित बितरण आदि हैं जिसमें किसानों को आधार कार्ड खसरा खतौनी की फोटो कॉपी और आधार कार्ड से लिंक मोवायल नम्बर किसी भी राजस्व बिभाग के लेखपाल कृषि विभाग के तकनीकी सहायक बी टी एम ए टी एम जनसेवा केंद्र सेल्फ मोड सी एस सी सेंटर में जाना होता है जहां पर केम्प में मौजूद या कार्यालय में उपस्थित सम्बंधित कर्मचारी डिजिटल पहचान पत्र के रूप में गोल्डन कार्ड बनाकर देता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow