प्लाट विक्रय का लाभांश ना देने पर पुलिस से की शिकायत

कोंच (जालौन) कोतवाली के मोहल्ला गांधी नगर निवासी सभासद महेंद्र सिंह पुत्र रूप सिंह दिन गुरुवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं आकाश छावला पुत्र सतीश छावला निवासी मोहल्ला जवाहर नगर के साथ मौजा बदनपुर के खेत मालिक ओंकार, चंद्रशेखर कुशवाहा के खेत का एग्रीमेंट 94 लख रुपए में 1 वर्ष पूर्ण कराया था जिसमें मैंने आकाश छबला को एक लाख रुपया जिसमें 50 हजार फोन पर तथा 50 हजार नगद दिए थे एग्रीमेंट का समय एक वर्ष पूर्ण होने पर विक्रेता द्वारा एक प्लांट मुझे एवं आकाश छावला को दिया था जो आकाश छावला द्वारा मुझे बगैर बताएं बेच दिया गया जिससे में दो लाख अस्सी हजार रुपया का लाभ हुआ जिसमें मेरा 10 प्रतिशत के हिसाब से 28 हजार रुपया लाभांश एवं पचास हजार रुपया हिस्सा लगा कर कुल 78 हजार रुपया बनता है जो आकाश द्वारा नहीं दिया गया घटना दिनांक 28 अगस्त 2025 की है जब मैने आकाश से फोन पर बात की तो उक्त ने पैसा न होने की बात कहते हुए आज के बाद बात न करने की धमकी दी महेंद्र सिंह ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कारवाही की मांग की।
What's Your Reaction?






