किन्नरों का जेवर नगदी लेकर किन्नर हुआ फरार
कोंच (जालौन) -नगर के मोहल्ला भगतसिंह नगर निबासी किन्नर सलमा बाई का आरोप है कि 5 माह पूर्व एक किन्नर जिसका नाम आयशा निबासी वार्ड नम्बर 20 मैन रोड परासिया जिला छिंदवाड़ा उनके पास आया जिसे उसने अपना चेला बना लिया 5 महीने तक उसने चेला बनकर अच्छा काम किया सब लोग उस पर भरोसा करने लगे कुछ दिनों पूर्व जब वह दिल्ली में एक किन्नर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गयी थी तभी उक्त किन्नर आयशा उसके घर से 2 लाख रुपये की नगदी एवं 10 तोला सोने के जेबरात जिनकी कीमत 8 लाख रुपये लगभग है लेकर भाग गया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय का कहना है कि चोरी कर भाग जाने बाले आरोपित किन्नर की तलाश की जा रही है जिसकी जांच खेड़ा चौकी के उपनिरीक्षक संतराम सिंह को दे दी गयी है जांच उपरांत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
What's Your Reaction?