संग्रह अमीन ने बसूली के रुपये लेकर थमा दी फर्जी रसीद

कोंच (जालौन) बकाया बसूली के लिए संग्रह अमीनों को आदेशित किया जाता है और अमीन घर घर जाकर राजस्व बसूली करता है लेकिन एक अमीन के कारनामे ने तो सभी को हतप्रभ कर दिया क्योंकि अमीन ने बसूली के रुपये लेकर फर्जी रसीद पकड़ा दी जब दुबारा बसूली का नोटिस प्राप्त हुआ तो ऋणी रसीद लेकर बैंक पहुंचा जिसे बैंक ने फर्जी बता दिया जब इसकी शिकायत लेकर पीड़ित अधिकारियों के पास पहुंचा तो अधिकारी टाल मटोल करने में लगे हुए हैं अगर पीड़ित के रुपये राजस्व में जमा नहीं करवाये जाते हैं तो अन्य अमीनों को भी बसूली करने ने राम से काम पड़ सकता है।
मामला मुहल्ला गोखले नगर का है जहाँ के निवासी लक्ष्मन सिंह पुत्र स्व.सुखू की आर सी जारी हुई थी जिस पर लक्ष्मन ने दिनांक 28 जून 2023 को संग्रह अमीन राघवेंद्र शर्मा को 20 हजार रुपये जमा किये थे जिस पर अमीन ने स्टेट बैंक की फर्जी रसीद थमा दी थी इसके बाद बांकी 13 हजार रुपये उपरोक्त अमीन को पुनः दिए जिसकी रसीद अमीन ने नहीं दी थी लेकिन जब स्टेट बैंक द्वारा पुनः नोटिस भेजा गया तो पता चला कि अमीन ने फर्जी रसीद देकर एक भी रुपया जमा नहीं किया है और अमीन से बात करने पर वह धमकी देता है लक्ष्मन सिंह ने एस डी एम से समुचित कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






