पुलिस मुस्तेदी की फिर हुई परीक्षा, न्यायालय से हुई बाईक चोरी

Aug 30, 2025 - 19:34
 0  73
पुलिस मुस्तेदी की फिर हुई परीक्षा, न्यायालय से हुई बाईक चोरी

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र में न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन के बाहर से शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे तारीख पर कोर्ट आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी का मामला सामने आया है वही अपनी बाइक को गायब देख तारीख पर आए फूलसिंह कुशवाहा ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

लरियापुरा गांव निवासी फूलसिंह कुशवाहा पुत्र सरनाम के मुताबिक वह न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन पर अपनी तारीख करने के लिए आया हुआ था और उसने अपनी प्लैटिना बाइक नंबर UP 92 AJ 4784 रंग ब्लैक खड़ी कर दी थी और वह कोर्ट परिसर में अंदर अपने मुकदमे की तारीख करने के लिए चला गया वही जब फूल सिंह 2 घंटे बाद कोर्ट परिसर से बाहर निकला तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी पीड़ित के मुताबिक उसने डायल 112 पुलिस को सूचना दी वहीं सूचना पर पहुंची डायल 112 और स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी है और पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं अब देखना है कि पिछली वार की तरह इस बार भी पुलिस क्या कारनामा दिखाती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow