सभासद ने सीवर समस्या निस्तारण के लिए पालिका को अधिकृत किये जाने की मांग की

कोंच (जालौन) नगर में सीवर समस्या सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी हुई है और इसके समस्या की निदान के लिए विभाग में पहुंचो तो वहां पर धन अभाव का रोना रोया जाता है अब ऐसे में सीवर समस्या से निदान कौन दिलाएगा इसी को लेकर दिन शनिवार को सभासद वेद प्रकाश द्विवेदी उर्फ विक्की ने उपजिला धिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए नगर में कई स्थानों पर सीवर चैंबर ओवरफ्लो हो रहे हैं जिनकी सफाई व्यवस्था हेतु जल संस्थान अधिकृत है लेकिन जब भी संस्थान के पास जाते हैं तो बजट का अभाव होने का रोना सुनने को मिलता है जिसके कारण समस्या का समाधान नहीं हो पाता है और प्रक्रिया के तहत बहुत विलंब होता है जिस पर सभाषद ने एसडीएम से उक्त समस्या के निस्तारण हेतु नगर पालिका परिषद को अधिकृत किए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






