मारपीट व दहेज उत्पीड़न में पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासिनी राधा पुत्री राज कुमार पत्नी अरुण कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे पति सास ससुर और देवर पर दहेज के लिए मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी शादी 2023 में अरुण कुमार पुत्र मनोहर कुमार के साथ हुई थी शादी के बाद से ही मेरे पति अरुण कुमार सास मालती ससुर मनोहर और देवर अनिरुद्ध उन्हें दहेज के लिए परेशान करते हैं।
और पति अरुण कुमार उन्हें अक्सर मारते-पीटते हैं और कई बार जान से मारने की कोशिश भी कर चुके है और दिनांक 2 सितंबर 2025 को अरुण न मेरे साथ मारपीट की और उनके शरीर पर रिफाइंड डालकर जलाने की कोशिश भी की
राधा ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके ससुराल वाले उन्हें खाने-पीने के लिए कुछ नहीं देते हैं और कहते हैं कि "या तो मर जाओ या अपने पिता से मोटरसाइकिल और फ्रिज लाने को कहो।" उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा और उचित कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने राधा की तहरीर पर धारा 85 115(2) 351(2) 351(3)) बी एन एस और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?






