स्मार्ट मीटर बने जी का जंजाल, एस डी एम से बिधुत उपभोक्ताओं ने लगाई गुहार

Sep 4, 2025 - 18:00
 0  141
स्मार्ट मीटर बने जी का जंजाल, एस डी एम से बिधुत उपभोक्ताओं ने लगाई गुहार

कोंच (जालौन) बिधुत स्मार्ट मीटर बिधुत बिभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है लेकिन यह शुरू से ही विवादों में घिरी नजर आर रही है और उपभोक्ताओं द्वारा अधिक बिल आने की शिकायतें की जा रहीं है इसी को लेकर दिन गुरुबार को मुहल्ला गोखले नगर निवासी बिधुत उपभोक्ताओं ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र के माध्यम से बताया कि जब से हम लोगों के यहां स्मार्ट मीटर लगे हैं तब से अधिक बिधुत बिल आ रहा है किसकी शिकायत बिधुत बिभाग में की लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि पूर्व में जो मीटर लगे हुए थे उनकी अपेक्षा स्मार्ट मीटरों में दो गुना बिल आ रहा है जिसके कारण हम सभी उपभोक्ता परेशान हैं और इतना अधिक बिल देने में असमर्थ है बिधुत उपभोक्ताओं ने एस डी एम से स्मार्ट मीटर की जगह पर पुराने मीटर लगवाते हुए बिधुत बिल सही कराए जाने की मांग की है इस दौरान शंभू दयाल अशोक कुमार यादव छोटेलाल राठौर पुष्पा रानी गणेश प्रसाद सहित तमाम विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow