पुलिस का इकवाल खत्म - बेख़ौफ़ होकर दिन दहाड़े तमंचा लहराते हुए ज्वैलर्स की दुकान पर बोला धाबा

कोंच (जालौन) मुहल्ला पटेल नगर स्थित नबीन ज्वैलर्स की दुकान पर उस समय हड़कम्प मच गया जब लुटेरों ने तमंचा लहराते हुए दुकान पर धाबा बोल दिया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन ज्वैलर्स के नाम से स्थापित फर्म पर दिन गुरुवार को समय करीब सायं 3 55 बजे पर 6 युबक मुंह मे तौलिया बांधे और हांथों में तमंचा लिए हुए धड़धड़ाते हुए फर्म के अंदर घुस आए और दुकान पर बैठे संजीब कुमार के तमंचा लगाते हुए माल निकालने की बात कहने लगे जिस पर संजीब कुमार दहशत के कारण माल देने की बात कहते हुए मौका पाकर घर के अंदर भागा क्योंकि नवीन ज्वैलर्स घर के बाहरी हिस्से में स्थित है और अंदर जाकर कारीगरों से चिल्लाकर बदमाशों के आने की बात कही जब तक अंदर से कारीगर व संजीब बाहर आते तब तक बदमाश तमंचा लहराते हुए मौके से भाग गए यक कथन संजीब का कहना है वहीं संजीब के बड़े भाई मनीष सोनी का कहना है कि दो मोटर साइकिलों से 6 बदमाश आये थे और अपनी मोटर साइकिलें डॉ जैन के अस्पताल के नजदीक खड़ी करके आये थे उन्होंने यह भी कहा कि दिन दहाड़े घटना घटित होने से व्यापारियों में भय व्याप्त है उक्त घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस सी सी टी बी फुटेज की जांच करने के उपरांत बदमाशों की धर पकड़ में जुट गयी।
What's Your Reaction?






