बाढ़ से रपटा डूबने के कारण कई ग्रामों का कालपी से संपर्क कटा

कालपी जालौन एक महीने के दौरान तीसरे बार यमुना नदी के उफनाने तथा बाढ़ के पानी से रपटा के डूब जाने के कारण लगातार तीसरे दिन भी कई ग्रामों का कालपी से संकट संपर्क कटा रहा। 4 सितम्बर को मगरौल - पड़री ग्रामो के बीच स्थित रपटा बाढ़ के पानी से डूब गया। फल स्वरुप पड़री, नरहान, दहेलखंड, उरकरा कला आदि ग्रामों का आने जाने का साधन बंद हो गया। मालूम हो कि दो बार पहले भी रपटा डूब जाने से मगरौल - पड़री मार्ग में आवागमन प्रभावित हो गया था। रपटे के बाढ़ के पानी से डूबने के कारण नागरिकों को परेशानियों का पड़ रहा है।
What's Your Reaction?






