आलीशान मुहम्मदी गेट का निर्माण करने वाले कारीगरों को सम्मान से नवाजा
कालपी जालौन मज़हबे इस्लाम के आखिरी नबी हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के जन्मदिन की ख़ुशी के अवसर पर धर्म नगरी कालपी के नौजवान कारीगरों के द्वारा दो अलग-अलग स्थानों में थर्माकोल सीट से खूबसूरत चमचमाते हुए आकर्षक मुहम्मदी गेटों का निर्माण किया गया। गेटों को देखने के लिए दूर-दूर से महिलाओं , बच्चों तथा अकीदतमंदों की भारी भीड़ रात भर उमड़ पड़ी। कारीगरों तथा नौजवानो को सम्मानित किया गया।
देर रात को जुलैहटी मार्केट में रज़ा-ए-मुस्तफा ग्रुप कमेटी के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह हाफ़िज़ इरशाद , मुफ़्ती तारिक़ अख्तर, हाफ़िज़ क़लाम साहब, हाफ़िज़ शाहनवाज़ अत्तारी, आसिफ कुरैशी के द्वारा आकर्षक मुहम्मदी गेट का निर्माण करने वाले कारीगरों व कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। मुहम्मदी गेट को बनाने में मुख्य कारीगर सईद अंसारी ने गेट में आयतों की लिखाई में हाफ़िज़ कलाम की कला दिखाई दी। मुजम्मिल शेख, ज़ाहिद, अलीम, कमाल, आसिफ, साजिद, फैज़, शादाब, अज़हर, ज़ैद, अनस, वली रहमानी, अनवार, हमीद, मुजीब, भूरा, मोहसिन, इमरान, इकरार समेत कई कई कारीगरों ने बनाने में काफ़ी मेहनत सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन शकील खान ने किया। फहीम अंसारी ठेकेदार, राजा भाई(राजा इलेक्ट्रॉनिक), वसीम,अकरम अंसारी, मक़सूद, मौला, लालू, सुलेमान मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।
इसी तरह जुलैहटी मार्केट के मिर्जा मंडी चौराहे में निर्मित कराये गये मुहम्मदी गेट के कारीगरों को सम्मानित किया गया।गेट की साइड में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे प्रमुख उद्योगपति दीवान अतीक सिद्दीकी ने कहा कि मजहब ए इस्लाम के पैगम्बर हुजूर सल्लाह हो वसल्लम की ने दुनिया में इंसानियत का पैगाम दिया है। अपने प्यारे नवी की शान में कालपी के नौजवानो ने दिन रात मेहनत करके मुहम्मदी गेट का निर्माण किया है।वह काबिले तारीफ है। दानिश दीवान, परवेज कुरैशी एडवोकेट, पप्पू सभासद,बरकत सभासद आदि ने कारीगरों तथा युवाओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुये हौसला अफजाई की।
फोटो - मुहम्मदी गेट बनाने वाले कारीगरों को सम्मानित करते
समेत काफ़ी लोग शामिल हुए और इन सबने कमेटी के कलाकारों का हौसला बढ़ाया।
What's Your Reaction?
