मारपीट कर तोड़ दिया मोबाइल

कोंच (जालौन) घटना दिनांक 5 सितंबर 2025 समय करीब रात्रि 8:30 बजे की है जब राकेश पुत्र जगन्नाथ निवासी भदेवरा शराब पीकर पड़ोस में रहने वाले रंजीता देवी पत्नी बुद्ध प्रिय उर्फ ज्ञानी के घर पर आया और गाली गलौज करते हुए पति से पैसा दिलवाए जाने की बात कही तभी पति भी आ गया जो मजदूरी करने के लिए ग्राम धन्जा गया हुआ था तो राकेश उसके साथ भी गाली गलौज करने लगा जिसे मना करने पर उक्त ने दोनों को मारा पीटा और 10 हजार रुपये करीब का मोबाइल पटक कर तोड़ दिया जब पड़ोसी लोग उक्त को बचाने के लिए दौड़े तो राकेश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया यह रंजिश का मामला तब से चल रहा है जब से राकेश के चाचा हरिमोहन से बुद्ध प्रिय ने मकान खरीदा है उक्त के संबंध में रंजीता देवी ने दिन शनिवार को कोतवाली में एक शिकायती पत्र देते हुए राकेश के विरोध कानूनी कार्रवाई करते हुए अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की मांग की है।
What's Your Reaction?






