हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते तीन युवक गिरफ्तार
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) सार्वजनिक स्थान की झाड़ियां के पीछे हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कालपी कोतवाली के उपनिरीक्षक राजेश कुमार, दीवान मुईद अहमद, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार के साथ नगर के स्टेट बैंक के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर सार्वजनिक स्थल में हरजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली। उपनिरीक्षक ने टीम के साथ घेराबंदी करके झाड़ियों के पास से जुआ खेलते हुए आरोपियों राहुल, असलम निवासीगण मोहल्ला हरीगंज तथा बलवान को पकड़ लिया। जुए में पुलिस ने ताश की गड्डी तथा 25 सौ रुपये नगद बरामद किये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ जुर्म धारा 3 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया गया।
What's Your Reaction?
