घरेलू हिंसा में परिवारी जनों पर मुकदमा हुआ दर्ज
कदौरा/जालौन दहेज़ उत्पीड़न व घरेलु हिंसा के मामले मे समझौता का दबाब बनाने के लिए अपने दो बच्चों के साथ अकेली रह रही महिला को पति देवर व सास ने लाठी डंडो से पीट पीट कर अधमरा कर दिया जिससे एक नाबालिक पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया घटना का पड़ोसियों ने वीडियो बना कर शोशल मिडिया मे व्यरल कर दिया पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है |
कस्बा के मुहल्ला धोबीपुरा निवासी महिला पप्पी उर्फ़ समीक्षा पत्नी रंजन सिँह नेबताया की विगत कई वर्षो से उसके ससुराल वालों से उसका दहेज़ उत्पीड़न व घरेलु हिंसा का मामला कोर्ट मे चल रहा है जिससे वो अलग एक मकान पर दो बच्चों के साथ रह कर जीवन यापन कर रही है कल वो अपने घर पर थी तभी पति रंजन व देवर रवि पुत्रगन स्व रजाकरन आया और गाली गलौज करते हुए समझौता का दबाब बनाने लगे जब उसने गाली देने से मना किया तो उस पर लोहे के हाथोडा से सर पर मार दिया जिससे वो लहूलुहान हो कर गिर पड़ी किसी तरह वो उनके चंगुल से बच कर थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी थाने से वापिस घर आने पर उक्त लोगो ने उसे एवं उसके पुत्र को रास्ते मे घेर लिया और लाठी डंडो से पीटने लगे जिससे उसके नाबालिक पुत्र स्वर्ण प्रताप लहूलुहान हालत पर सड़क पर गिर पड़ा तभी किसी ने घटना का वीडियो बना कर शोशल मिडिया मे वायरल कर दिया इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिँह ने कहा की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है
इनसेट
कदौरा | भाभी व भतीजे पर लाठी डंडो से हमला करने वाले दबंग देवर के आतंक से परेशान पीड़ित महिला ने अपना घर छोड़ कर मायके पहुंच गई है दूरभाष पर उसने बताया की रवि के आतंक से परेशान हो कर उसने गांव को छोड़ दिया है क्यों की पुलिस ने भी उसकी मदद नहीं की है गंभीर हालत मे पुत्र ले कर जब वो थाने गई तो पुलिस कर्मियों ने भी उसे भगा दिया और मामूली धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया जब की आरोपी खुलेआम घूम कर उसे व उसके पुत्र को जान से मरने की धमकी दे रहे है
What's Your Reaction?
