दुर्गा मंदिर पर हुआ भंडारे का आयोजन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन धर्म नगरी कालपी में दुर्गा मन्दिर में मां दुर्गा के प्रति पूर्ण श्रद्धा रखने वाले मां के भक्त ज्ञान सिंह व बउआ निषाद ने भण्डारा प्रसाद वितरण कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया!
यमुना ब्रिज के पास स्थित दुर्गा मन्दिर नगर के लोगों की अपार श्रद्धा का केन्द्र है !लगभग पांच फिट की संगमरमर के स्वेत पत्थर से निर्मित मां दुर्गा की मनोहारी छवि देखते ही बनती है ! नगर से निकले हाईवे की हद में आने से मन्दिर टूट चुका है मात्र गर्भ ग्रह ही शेष हैं!हालांकि हाईवे कम्पनी द्वारा उसी मन्दिर के सामने दूसरा मन्दिर बनवा दिया गया है पर अभी उसमें मां का प्रवेश नहीं हुआ है !मन्दिर के पुजारी पंडित राजेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि सुबह शाम मां के दर्शन के लिये सैकड़ों भक्त प्रतिदिन आते हैं और सच्चे मन और छल अपट से परे मां से जो भी प्रार्थना करते है जो भी अरदास लगाते हैं मां उनके मनोरथ सफल करती है?ऐसे ही मां के भक्त ज्ञान सिंह और बउआ निषाद जो कि काव्या मेडिकल स्टोर चलाते हैं मां ने उनके मनोरथ पूर्ण किए जिसके चलते उहोंने मां के प्रांगण में भण्डारे का आयोजन किया जिसमें हजारों भक्तों ने दोपहर दो बजे से देर रात्रि तक भण्डारा प्रसाद ग्रहण कर मां के जयकारे लगाये ! सम्पूर्ण आयोजन मे मां के तमाम भक्तों के साथ दीपू महाराज ने पूर्ण सहयोग कर कार्यकृम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई!
What's Your Reaction?