हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते युवक गिरफ्तार
कालपी (जालौन) बीती रात को स्थानीय नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लेन के समीप हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते आरोपी युवक को चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना की टीम ने गिरफ्तार करके चालान कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, रामगंज चौकी इंचार्जविशाल भड़ाना कांस्टेबल हनीफ शाह क्षेत्र में भ्रमणशील थे।इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर निकासा गेट सर्विस लेन के समीप नाला के पास संदिग्ध अवस्था मे हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते एक युवक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके आरोपी युवक शिवम वर्मा निवासी मोहल्ला रामगंज कालपी को पकड़ लिया। उपनिरीक्षक ने आरोपी युवक के पास से एक पेन, एक अदद सट्टा पर्ची,540 रुपये बरामद कर लिए। युवक को गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि अभियान ब राबर चलता रहेगा।
What's Your Reaction?
