देश मुखर्जी के बलिदान को सदैव याद रखेगा-सुनील लोहिया

Jun 23, 2024 - 17:00
 0  90
देश मुखर्जी के बलिदान को सदैव याद रखेगा-सुनील लोहिया

कोंच (जालौन) भाजपा नगर इकाई के तत्वाधान में जनसंघ के संस्थापक राष्ट्रवादी विचारक भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रथम बलिदानी योद्धा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति बलिदान दिवस पर कंजड बाबा मोक्षधाम में वृक्षारोपण एवं शक्ति केंद्र जवाहर नगर के बूथ अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा के आवास पर बलिदानी योद्धा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने की एवं मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष शंभू दयाल स्वर्णकार के मुख्य आतिथ्य व पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रांतीय कार्य समिति सदस्य बादाम सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में बलिदान दिवस पर आयोजित विचार संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने कहा कि भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है और एक विधान, एक निशान और एक प्रधान' का नारा देकर राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के सपने और संकल्प को साकार करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 खत्म कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है देश मुखर्जी के बलिदान को सदैव याद रखेगा 

 पूर्व नगर अध्यक्ष शंभू दयाल स्वर्णकार , नगर कोषाध्यक्ष प्रंभंजन गर्ग व पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रांतीय प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य बादाम सिंह कुशवाहा ने भी विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्हें एक सच्चा राष्ट्रभक्त बताते हुए भारत की एकता के लिए उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है को सार्थकता प्रदान करने वाले भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का कुशल संचालन नगर मंत्री प्रदीप वर्मा ने और आभार कार्यक्रम संयोजन महामंत्री ओपी कुशवाहा ने व्यक्त किया भाजपा नेता सुशील दूर्वार, सभासद रविकांत कुशवाहा, वूथ अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ,बूथ अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, बूथ अध्यक्ष मनीष चौधरी, वूथ अध्यक्ष विकास दुबे , वूथ अध्यक्ष जगत सिंह कुशवाहा,नगर मंत्री धर्मेंद्र राठौर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बाबूराम पाल, शक्ति केंद्र संयोजक अवध यादव, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष अनिल पटेल , बृजमोहन अग्रवाल बिरजू,अवनीत गुर्जर,विनय अग्रवाल , विवेक द्विवेदी,मृदुल दांतरे ,सौरभ पुरवार, कुलदीप कुशवाहा, राहुल कुशवाहा घुसिया आदि ज्येष्ठ श्रेष्ट देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में आज बलिदान दिवस 23 जून से 6 जुलाई जन्म जयंती तक चलने वाले महा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए कंजड बाबा मोक्षधाम में वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया वहीं नगर के विभिन्न बूथों पर भी राष्ट्रभक्त बलिदानी योद्धा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदान दिवस मनाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow